WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- जनपद छपारा के ग्राम गोरखपुर छात्रावास से 34 बालिकाओ के गयाब होने का मामला अब तूल पकड़ रहा है, आज 7 फरवरी को जिला डेहरिया मेहरा समाज के साथ होस्टल में रह रही बालिकाए सिवनी पहुची जहा उंन्होने अपनी आप बीती सुनाते हुए होस्टल अधिकछ के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा, ज्ञात हो इससे पुलिस 2 के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर चुकी है,वही समाज के अध्यछरामप्रसाद डेहरिया का कहना है कि पहले विभाग होस्टल अधिकछ के खिलाफ कार्यवाही करे ताकि बालिकाए अपनी बातें बिना दवाब के सावर्जनिक कर सके।