सिवनी- आज सुबह छिड़ीयापलरी ग्राम में गैस सिल्डेर से हुए विस्फोट से जल कर खाक हुए मकान के मालिक सूरज बघेल को तत्काल डूंडा सिवनी थाने की ओर से 6 हजार का चेक एवम वार्ड वासियो के सहयोग से 3 हजार नगद दिए गए है,
वही परिजनों के पास कोई कपड़े नही होने की जानकरी मिलते ही दलसागर चौपाटी में सचालित नेकी की दीवार द्वारा पीड़ित परिवार को शर्ट पेंट,कम्बल,गद्दे, सहित घरेलू उपयोग की सामग्री दी गई।