यूपी के श्रावस्ती जिले के थाना इकौना के सीताद्वार नहर के पास 6 महीने पहले 42 वर्षीय ननके पासी की लाश मिली थी। इस संबंध में थाना इकौना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इस मामले का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि 6 माह पूर्व नहर के किनारे मिले शव के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान माया देवी व उसके ननद का लड़का रामनरायण उर्फ दद्दू से पूछताछ की। इनको मुखबिर की सूचना पर सिसवारा चौराहे से गिरफ्तारी की गई थी। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी माया देवी के ननके पासी के साथ नाजायज सम्बन्ध थे।
ननके पासी माया देवी पर अपने साथ भागने का दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर उसके पति व पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिससे तंग आकर माया देवी ने ननके पासी को मिलने के लिए बुलाया।
इसी दौरान अपने ननद के लड़के रामनरायण उर्फ दद्दू के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया तथा शव को सीताद्वार नहर के पास फेंककर भाग गये जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।