रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप सी ALP, टेक्नीशियन के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड यानी संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप सी ALP, टेक्नीशियन के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड यानी संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट और आंसर-की दो नवंबर को जारी किया था, लेकिन उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद रेलवे ने मामले की जांच कर फिर से रिजल्ट जारी करने का फैसला किया था. फिलहाल उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है, नतीजे बोर्ड की सभी वेबसाइट पर हैं. पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक लिस्ट जारी हुई है. इस पीडीएफ में रोल नंबर के साथ आगे की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप अपने क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
– रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. (नीचे ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्ट भी है)
– उसके बाद वेबसाइट पर “RRB Group C ALP, Technician Revised Result 2018” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
– इस लिंग पर क्लिक करने के बाद PDF फाइल खुलेगी, जहां पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट मिलेगी.
ये हैं आपके क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB रांची (www.rrbranchi.gov.in)
RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिकंदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB बेंगलुरु (www.rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)