SEONI | दिनांक 07/05/2019 को थाना उगली के ग्राम जेवनारा के लोगों के द्वारा ग्राम जेवनारा की पहाड़ी टोला में ग्राम की ही एक 5 वर्षीय बच्ची के शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उगली उनि हेमंत बाबरिया एवं एसडीओपी केवलारी श्री के0आर0 कवरेती घटना स्थल ग्राम जेवनारा पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक एवं अति0 पुलिस अधीक्षक को दी ।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं मृतिका बालिका के परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत किये । घटना पर थाना उगली में अप0क्र0 71/19 धारा 376 ए,बी, 366ए, 302 भादवि एवं 5,6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई ।
पूछताछ में मृतिका के परिजनों ने उनके घर पर विगत 5 दिनां से सपरिवार रूके हुये मृतिका के फूफा के संबंध में जानकारी नहीं दिये तथा रूकने की बात को छिपाने का प्रयास किया किंतु ग्रामीणों के द्वारा इस बात की तस्दीक की गई कि मृतिका का फूफा विगत 5 दिनां से उनके घर पर सपरिवार रूका हुआ है ।
इस बात के संज्ञान में आने पर मृतिका के फूफा से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान एफएसएल के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री साहब सिंह के द्वारा भी वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई ।
बहुत समय तक मृतिका का फूफा घटना कारित करने से इंकार करता रहा किंतु वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ करने पर अंततः उसके द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया ।
इससे पूर्व पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि जब मृतिका का पिता रात्रि में गांव में हुये विवाह समारोह से भोजन कर अपने घर वापिस आया तब घर के बाहर उसकी चारपाई पर कोई नहीं था और बाजू वाली चारपाई पर मृतिका के फूफा का 8 वर्षीय लड़का सो रहा था ।
मृतिका के पिता ने सोचा कि उसकी बच्ची घर के अंदर अपनी मां के साथ सो रही होगी । यह सोचकर बाहर की चारपाई पर सो गया । वह सुबह करीब 5 बजे उठा और मजदूरी पर जाने के लिये अपने कपड़े बदला तथा अपनी पत्नि से पूछा कि बेटी कहां है तब उसकी पत्नि ने कहा कि वह बाहर सो रह थी ।
घर में ढूंढने पर बच्ची नहीं मिली तो बाहर भी ढूंढा, नहीं मिलने पर गांव के लड़कों ने पहाड़ी में तलाश किया तब उस बच्ची की लाश पहाड़ी में मिली।
पूछताछ में आरोपी श्यामलाल पिता कोदूलाल बोपचे उम्र 45 साल निवासी ग्राम रूमाल थाना उगली ने स्वीकार किया कि वह रात्रि में बारात से भोजन करके लौटा तब बच्ची बाहर अकेली सो रही थी ।
आरोपी बच्ची को नींद में से उठाकर पहाड़ी पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी तथा लाश को वहीं पहाड़ी पर छुपा दिया और मृतिका के घर पर आकर चुपचाप सो गया ।
उक्त अज्ञात हत्या एवं दुष्कर्म के अत्यंत गंभीर सनसनीखेज एवं अंधेकत्ल के मामले का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार का सतत मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल के निर्देशन में एसडीओपी केवलारी श्री के0आर0 कवरेती, थाना प्रभारी केवलारी निरीक्षक के0के0 अवस्थी थाना थाना प्रभारी उगली उनि हेमंत बाबरिया एवं उनकी टीम एवं उनि कु0 श्रोति शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
जिससे इस सनसनीखेज दुष्कर्म एवं अंधे कत्ल के प्रकरण का 24 घंटे के अंदर खुलासा हुआ ।