सिवनी-सिवनी जिले की लखनादौन विकासखण्ड के धुमा में वार्ड नं11 निवासी सुश्री रानू शिवरे अपने आसपास की युवक-युवतियों के साथ साथ अपने विकासखंड एवं जिले के लिए प्रेरणा रुाोत बनी है ।रानू शिवरे आज विकासखंड स्तरीय महिला सशक्तिकरण पद पर जबलपुर में पदस्थ है जो कि उनके द्वारा की गई अथक परिश्रम का ही परिणाम है।
सुश्री रानू शिवरे कृषक परिवार से हैं तथा उनके पिता श्री किशोर शिवरे खेती किसानी का काम करते हैं ।अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुश्री रानू द्वारा धूमा में प्राप्त की गई ।इसके उपरांत उन्होंन एम.ए. हिंदी साहित्य से जबलपुर से किया । इस दौरान उन्होंने स्वयं सिविल सेवा की तैयारी करना प्रारंभ कर दिया था। उनके द्वारा लोक सेवा परीक्षा 2013 प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर खंड स्तरीय महिला सशक्तिकरण का पद प्राप्त किया गया। वह बताती है कि उनकी इस सफलता में प्रदेश शासन द्वारा अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से सिविल सेवा प्रोत्साहन अंतर्गत प्रीलिम्स व मींस में प्रदान की गई क्रमश: 15000 व 25000 की राशि बहुत सहायक सिद्ध हुई। इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग उनके द्वारा आवश्यक पुस्तकों एवं कोचिंग में उपयोग किए गए ।जिससे उनके द्वारा किया गया परिश्रम सार्थक सिध्य हुआ।
कृषक की बेटी रानू बनी अधिकारी
Published on: