सिवनी । कल 30 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित कौमी एकता अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये विदेशी पहलवान सिवनी पहुंच चुके है। ग्रीन सिटी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्रांउड में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश-प्रदेश सहित विदेश के पहलवान शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि 30 जनवरी को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आज विदेश के तीन पहलवान सिवनी पहुंच चुके है, जिसमें थेडो पहलवान जर्जिया, एंटीनियो पहलवान यूएसए एवं झांग-टांग पहलवान चीन आज सिवनी पहुंचे गये है। इसके अलावा शाम तक अन्य देशों के पहलवान भी सिवनी पहुंच जायेंगे।
इस अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये स्थानीय पहलवानों के अलावा जम्मू, हरियाणा, दिल्ली, बनारस, मथुरा, पूना, सांगली, बहादुरगढ़, जबलपुर आर्मी, इंदौर एवं छिंदवाड़ा के पहलवान भी सिवनी पहुंचेंगे।