Earthquake In Seoni: सिवनी जिला मुख्यालय में लगातार 4 दिनों से भूकंप के झटके महसूस हो रहे है. आज 02 अक्टूबर की सुबह 07 बजकर 15 मिनिट और 07 बजकर 27 मिनिट पर भूकंप के 2 झटके महसूस किये गए. जिसमे पहला झटका इतना जोरदार था कि नींद की गौद में सो रहे लोगों की नींद भूकंप के वाइब्रेशन से खुली.
बीते कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी लगातार भूकंप तांडव मचा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई अपडेट नहीं दिया गया.
जानकारी के लिए आपको बता दें की 29 सितंबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 2.9 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 30 सितंबर को 1.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 1 अक्टूबर को सिवनी में रिक्टर पर 1.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। आज 2 अक्टूबर को लगातार 2 भूकंप के झटके महसूस हुए सुबह 07:15 और 07:27 पर.
आज 07:15 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.9 दर्ज हुई है । 7:27 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.3 दर्ज हुई है । बीते कई वर्षों से जिले में भूगर्भीय हलचल हो रही। रातों में लोग अपने घरों में जाने से भी डर रहे है।
कितनी देर तक आया भूकंप है खतरनाक?
सिवनी में भी पृथ्वी की गति में परिवर्तन के कारण ही भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि सिवनी में इस वर्ष अभी तक अधिकतम 2.9 रिक्टर स्केल का भूकंप दर्ज किया गया. जो कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा खतरनाक नहीं होता है. वैज्ञानिकों ने भूकंप मापने के दो पैमाने बताए है, एक है भूकंप की तीव्रता यानी किस गति से भूकंप आया, और दूसरा है समय अंतराल अर्थात कितनी देर तक भूकंप आया.
कितने समय अंतराल का भूकंप कितना हानिकारक?
1. वैज्ञानिकों के अनुसार अक्सर भूकंप 30 से 40 सेकंड का आता है. जो सामान्य और कम नुकसानदायक है
2. अगर यही भूकंप दो मिनट से ज्यादा तक आ गया, तो ये क्षेत्र को भयंकर नुकसान पहुंचा सकता है.
कितने रिक्टर स्केल का भूकंप है कम खतरनाक?
1. 6.0 से कम तीव्रता के भूकंप देश में 100 से ज्यादा बार दर्ज किए जाते है, जो 150 किलोमीटर के क्षेत्र को हानी पहुंचा सकता है.
2. 6.0 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप 160 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक होता है.
3. 7.0 से 7.9 की ताव्रता वाला भूकंप साल में औसतन 15 से 20 बार दर्ज किया जाता है. जो एक बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचा सकता है.
4. 8.0 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप कई सौ किलोमीटर वाले क्षेत्र में भयंकर तबाही मचा सकता है. जो साल में मुश्किल से एक बार दर्ज किया जाता है.
5. 9.0 से 9.9 हजारों किलोमीटर वाले क्षेत्र को बर्बाद करने के लिए काफी है. जो 15 से 20 सालों में एक बार देखने को मिलता है.
6. दुनिया में आज तक 10 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आज तक दर्ज नहीं किया गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस तीव्रता का भूकंप किसी छोटे देश को पूरी तरह तबाह कर सकता है.