Home » सिवनी » Earthquake In Seoni: सिवनी में आज तीसरा भूकंप, भूकंप के झटके से लोगों में दहशत

Earthquake In Seoni: सिवनी में आज तीसरा भूकंप, भूकंप के झटके से लोगों में दहशत

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, October 2, 2023 3:41 PM

Seoni-Bhukamp
Earthquake In Seoni: सिवनी में आया जबरदस्त भूकंप
Google News
Follow Us

Earthquake In Seoni: सिवनी में आज तीसरा भूकंप, भूकंप के झटके से डरे लोग, सिवनी जिला मुख्यालय में लगातार ही भूकंप अपना कहर बरपा रहा है, आज 2 अक्टूबर की बात करें तो आज 2 अक्टूबर को सिवनी जिला मुख्यालय में 3 बजकर 35 मिनिट तक 3 बार भूकंप आ चुके है।

सिवनी जिला मुख्यालय में लगातार 4 दिनों से भूकंप के झटके महसूस हो रहे है. आज 02 अक्टूबर की सुबह 07 बजकर 15 मिनिट और 07 बजकर 27 मिनिट पर भूकंप के 2 झटके महसूस किये गए. जिसमे पहला झटका इतना जोरदार था कि नींद की गौद में सो रहे लोगों की नींद भूकंप के वाइब्रेशन से खुली.

जानकारी के लिए आपको बता दें की  29 सितंबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 2.9 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 30 सितंबर को 1.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। 1 अक्टूबर को सिवनी में रिक्टर पर 1.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। आज 2 अक्टूबर को लगातार 2 भूकंप के झटके महसूस हुए सुबह 07:15 और 07:27 पर.

आज 07:15 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.9 दर्ज हुई है । 7:27 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.3 दर्ज हुई है । बीते कई वर्षों से जिले में भूगर्भीय हलचल हो रही। रातों में लोग अपने घरों में जाने से भी डर रहे है। इसके बाद अभी अभी 3 बजकर 35 मिनिट पर जो भूकंप के झटके महसूस हुई उसकी तीव्रता की जानकारी जुटाई जा रही है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment