सिवनी-इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय में सचालित पैथोलॉजी लैब में इन दिनों यहा वीभन्न रोगों की जांच के लिये खून ,पेशाब व थूक की जांच करवाने यहा मरीजो के परिजनों का हाल बेहाल है,।
कई दिनों तक सामान्य जांच की रिपोर्ट तक नही मिल पा रही है,
दरअसल सारा मामला सविंदा कर्मचारियों की हड़ताल से जुड़ा है जो विगत कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है,
पैथोलॉजी में अधिकतर कार्य इन्ही सविंदा लेब टेक्नीशियन करते आये है ऐसे में हड़ताल के कारन जाँच व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।