सिवनी- जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आज सुबह 10 बजे डम्पर क्रमांक mp 22 b 3510 द्वारा ग्राम घीसी के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी।
घटना स्थल पर एक कि मौत व एक अन्य घायल हो गया है,जिसे उपचार हेतु 108 वाहन के माध्यम से इलाज हेतु भिजवा दिया गया।
मृतक की पहचान अंतराम पिता जगत राम उम्र 60 वर्ष निवासी घीसी के रुप मे हुई है वही घायल गोविंद मर्सकोले ग्राम मलारा का इलाज जारी है।