कान्हा टाईगर रिजर्व के किसली परिक्षेत्र में आज गश्ती के दौरान लगभग 4 वर्षीय बाघिन मृत अवस्था में मिली। घटना-स्थल के आसपास के क्षेत्र की तफतीश में बाघिन की किसी अन्य बाघ से लड़ाई एवं घसीटने के निशान मिले हैं।
घटना-स्थल के आस-पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से पुष्टि होती है कि बाघिन की मृत्यु आपसी लड़ाई में ही हुई है। मृत बाघिन के गले में केनाईन व शरीर में नाखून के निशान मिले। मृत बाघिन के आधे से ज्यादा शरीर को अन्य बाघ द्वारा खा लिया गया था। बाघिन का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. इण्डिया के प्रतिनिधि, क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व तथा वन्य-प्राणी चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्ट मार्टम के बाद शवदाह कर दिया गया है।