
सिवनी -मुख्यालय के घसियारी महोल्ला कटंगी रोड़ निवासी शानू उर्फ शमीम खान व. मुहम्मद इशाक खान को मारबोडी के जंगल से वन्यप्राणी का शिकार किया एक गंजे में पकता हुआ मांस सहित कच्चा मॉस एवं एक 22 बोर की राइफल जप्त की गई है।
आज 5 दिसम्बर की शाम वन विभाग एवम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ऊक्त सफतला हासिल हुई है। यह कार्यवाही वन मंडल अधिकारी टी एस सुलिया उपवनमण्डल अधिकारी राकेश कुडापे के मार्गदर्शन में हुई ,जहा उड़न दस्त प्रभारी के के तिवारी, अर्पित मिश्रा, विवेक मिश्र सुधीर पटले मुलायम सिंह बघेल एवं थाना कोतवाली में पदस्थ जे .एन .गेडाम सब इंस्पेक्टर सहित आशीष कुडापे विपिन सरेठा कृपाल सिंह बघेल अतीस राहंगडाले देवेंद्र अहिरवार आत्माराम सिमोनिया अनिता धूर्बे सुजाता भूते प्रदीप तिवारी विमल डोंगरे शामिल रहे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गिरफतार युवक के अन्य साथी भी इस मामले में शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही है वही मॉस किस वन्य जीव का हे इसकी पुष्टि नही हो पा रही है क्योंकि आरोपी इसे चीतल का माँस बता रहा है जबकि मुखीबरो के अनुसार ऊक्त मॉस काले हिरण का हे। फ़िलहाल वन विभाग द्वारा आरोपि के खिलाफ वन्य जीव सरक्षण की धारा 1972 के तहत मामला कायम कर लिया है।