20 वर्षो में नही हो पाया सड़क का निर्माण

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

यातायात का दबाव निरंतर बना रहता है यहां

सिवनी //बस स्टेंड से जिंदल हॉस्पीटल होते हुये भैरोगंज जाने वाले मार्ग की स्थिति अत्यन्त जर्जर है लगभग 20 वर्षो से इस मार्ग का निर्माण कार्य नही किया गया है जबकि यातायात की दृष्टि से इस मार्ग में वाहनों का आना,जाना अत्यधिक होता है इसके बावजूद भी ना तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा और ना ही नगरपालिका ऐसे में लोगों के लिये यहां से गुजरना किसी खतरे से कम नही है।
मरीजों को लाना जोखिम
उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर दो प्रायवेट बड़े अस्पताल है जिसमें शहरी एवं ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग गंभीर अवस्था में इलाज के लिये आते है लेकिन मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए यहां तक आना किसी जोखिम से कम नही है इसके बावजूद भी प्रशासन इस मार्ग के निर्माण को लेकर गंभीर नजर नही आता है।
अनेक विद्यालय के विद्यार्थी जाते 
ज्ञातव्य है कि इसी मार्ग से होकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी,वन अनुसंधान विभाग,सरस्वती शिशु मंदिर सिवनी, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला,उत्कृष्ट विद्यालय सहित जाम मुंगवानी,अमरवाड़ा के लिये वाहनों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन के बावजूद भी आखिर प्रशासन इस मार्ग को क्यों नही सुधरवाना चाहता।
दुर्घटना को आमंत्रण
गौरतलब है कि मार्ग ना सुधारने के कारण इस मार्ग में अतिक्रमण बढ़ रहा है लोग सड़कों पर पुराने वाहनों को खड़ा कर क्रय,विक्रय कर रहे है वहीं दूसरी ओर यहां पर लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा भी कर रखा है जिसके परिणाम स्वरूप यह मार्ग सकरा हो गया है जो आवागमन की दृष्टि से दुर्घटना को आमंत्रण देता प्रतीत होता है साथ ही नगर के मध्य स्थित दलसागर तालाब की सुंदरता को नष्ट करता है इन सब विषम परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर अतिक्रमण हटाये जाने की मांग भी भैरोगंज एवं बस स्टेंड के लोगों ने की है।
इनका कहना है
मार्ग का निर्माण 20 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन यहां पर आवागमन पैदल एवं दुपहिया,चौपहिया से लेकर बड़े-बड़े वाहनों का भी आवागमन होने के कारण यह मार्ग जर्जर हो चुका है और अस्पताल में मरीज भी लाने के दौरान किसी जोखिम से कम नही होता ऐसी स्थिति में इस मार्ग का निर्माण किया जाना जनहित में होगा।
डॉ.सुनील अग्रवाल
जिंदल हॉस्पीटल,सिवनी
इस मार्ग में अतिक्रमण निरंतर बढ रहा है और सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण पैदल आने,जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है ऐसी स्थिति में तत्काल ही मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना चाहिये।
बबलू भाई सूमो वाले
प्रदेश सचिव,राकापा सिवनी

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment