सिवनी- लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं को सहभागी बनाते हुए मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज 10 अप्रैल को जिला स्तरीय शैला नृत्य कार्यक्रम एवं 11अप्रैल गुरुवार को नगरीय क्षेत्र सिवनी के सभी 87 मतदान केंद्रों में शाम 6 बजे मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा ।
इसी तरह 12 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे जिला स्तरीय रन फ़ॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो कोतवाली थाना सिवनी से प्रारंभ होकर बसस्टैंड, दलसागर से होती हुई पुलिस ग्राउंड में समाप्त होगी ।