सिवनी- कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच द्वारा समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतने की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए सभी 69 किसान पंजीयन केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन के लिए किए जा रहे किसानों के पंजीयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
पंजीयन केंद्र में सभी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ,किसानों के लिए पर्याप्त पेयजल ,बैठक व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाएं केंद्र में उपलब्ध रहे । किसानों का पंजीयन कार्य तय समय सीमा पर पूर्ण किए जाए।
उन्होंने पंजीयन केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में पंजीयन कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है या किसी प्रकार की लापरवाही जिससे किसानों को परेशानी आती है, उस संस्था को आगामी खरीब तथा रबी उपार्जन के लिए अपात्र घोषित कर संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता अंतर्गत कार्रवाही प्रस्तावित की जाएगी