सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी जिला प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय में भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव ने सिवनी की लाड़लीबहनों से आत्मीयता से राखी बंधवाई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है, एक के बाद एक निर्णय प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण अगस्त माह श्रावण उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा है।
आने वाली 10 तारीख को लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के अतिरिक्त 250 रुपये रक्षाबंधन के लिए दिये जा रहें हैं। उसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही एवं गैस कनेक्शनधारी बहनों को 450 रुपये की राशि दी जायेगी।
मुख्यमंत्री यादव ने अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं आम जनों से कहा कि सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है। अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों एवं मकान तथा अन्य सम्पतियों की क्षति का आंकलन कर त्वरित रूप से मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।