ड्रायवर पर मामला दर्ज

0

सिवनी। सड़क किनारे खड़ी कार से तबेरा वाहन की भिड़ंत हो जाने पर कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह मामला पलारी चौकी अंतर्गत गांव खैरापलारी का है। पुलिस ने बताया कि गांव खैरापलारी स्थित मार्ग से निकल रहे तबेरा वाहन एमपी 50 बीसी 2829 सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराया। क्षतिग्रस्त कार मालिक केवलारी निवासी गणेश साहू की शिकायत पर पुलिस ने तबेरा वाहन ड्रायवर के विरुद्घ मामला दर्ज कर लिया है।सटोरिए पकड़ाए सिवनी। धनौरा और छपारा पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा खिला रहे सटोरियों को पकड़ा। धनौरा पुलिस ने गांव पिपरिया में सट्टा खिला रहे कवलू के पास से सट्टा-पट्टी सहित 3534 रुपए और छपारा पुलिस ने गांव खैरनरा में सट्टा खिला रहे गोकलपुर निवासी प्रमोद से सट्टा-पट्टी सहित 1480 रुपए जब्त किए।

यातायात बाधित करने पर मामला दर्ज सिवनी। व्यस्ततम मार्ग पर खड़े किए गए वाहन की वजह से हो रहे बाधित यातायात को देखते हुए लखनादौन पुलिस ने वाहन ड्रायवर के विरुद्घ कार्रवाई की। लखनादौन पुलिस ने बताया कि पेट्रोलपंप तिराहे में ट्रक क्रमांक एचआर 55 व्ही 3716 को ड्रायवर द्वारा लापरवाही से बीच सड़क में खड़ा कर छोड़ दिया गया जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने ड्रायवर को मौके पर बुलवाकर ट्रक को रास्ते से हटवाया और ड्रायवर के विरुद्घ 283 भादंवि के तहत कार्रवाई की।

दूसरी शादी का विरोध करने पहुंची विवाहिता को पति ने दी धमकी सिवनी। बिना कोई जानकारी दिए पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने की जानकारी पहली पत्नी को लगी तो वह विरोध करने पति के घर पहुंची तो पति ने उसके साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में दी। कोतवाली में दी गई शिकायत में संजय वार्ड निवासी 32 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसके पति ने उसे कोई जानकारी दिए बगैर दूसरी शादी कर बारापत्थर क्षेत्र में रहने लगा था। जब वह पति के घर पहुंची तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। कोतवाली पहुंची विवािहता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक साथी के विरुद्घ 498 ए, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here