ये है मामला छिंदवाड़ा जिले के चौरई के पास स्थित आमागोह गांव निवासी अनिल पिता कपूरचंद परते भुरकलखापा में रहकर मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग भुरकलखापा निवासी रम्मो सिरसाम के साथ हो गया। इसकी भनक लगते ही युवती के भाई अजय सिरसाम ने गुुरुवार को डूंडासिवनी थाना पहुंचकर अनिल परते के विरुद्घ शिकायत दी। शिकायत सुनने के दौरान थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने पूरा मामला समझने के बाद युवती से उसकी राय जानी। युवती ने बताया कि वह अनिल से प्रेम करती है और उसकी के साथ विवाह करना चाहती है।
परिवार को बुलाकर तय किया रिश्ता युवती की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी ने युवक और युवती दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। उन्होने समझाइश देकर दोनों का विवाह करने की बात कही। इस पर युवती के भाई ने कहा कि अभी उसकी आर्थिक स्थिति नहीं है कि वह अपनी बहन का विवाह करा सके। इस पर थाना प्रभारी ने दोनों की रजामंदी से ना केवल थाने में ही उनका विवाह के लिए रिश्ता पक्का कराया बल्कि एक क्विंटल चावल और 10 किलो दाल अपनी ओर से देने की बात कही। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी की इस बात से दोनों परिवार राजी हो गए और अनिल के साथ रम्मो सिरसाम का रिश्ता पक्का कर दिया।
Recent Comments