बड़ी खबर / SEONI Police पर हुआ था हत्या का प्रयास, आरोपी सिवनी पुलिस की गिरफ्त में

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

बड़ी खबर / SEONI Police पर हुआ था हत्या का प्रयास, आरोपी सिवनी पुलिस की गिरफ्त में

सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दिनांक 05 और 06 जून 2020 की दरम्यानी रात को सिवनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि ट्रक कमांक एमपी 09 एचएफ 5700 से गौवंश भरकर सड़क के रास्ते अमरावती कल्लखाने ले जाया जा रहा है ।

मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सिवनी द्वारा सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को सूचना पर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया था जिस पर थाना अरी क्षेत्रार्गत ग्राम पाडरवानी के पास पुलिस टीम द्वारा गौवंश ले जा रहे ट्रक को रोकने के लिए नाकाबंदी की गयी । किंतु आदतन अपराधी ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से ट्रक चलाते हुये , पुलिस की नाकाबंदी में तैनात पुलिस टीम पर जान से मारने का प्रयास करते हुये ट्रक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया जिसमें पुलिस टीम के सदस्य बाल – बाल बचे तथा पुलिस टीम के वाहन पर ट्रक चालक द्वारा जोरदार टक्कर मारते हुये वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुये निकल गया ।

वाहन क्षतिग्रस्त होने से अज्ञात आरोपी पुलिस टीम कि गिरफ्त के बाहर निकल गये । घटना के बाद थाना अरी में अपराध कमांक -96 / 2020 धारा 307, 353, 279, 427 भादवि. व 132 / 177,184 मो. व्हीकल एक्ट का प्रकरण अज्ञात अरोपियों के विरूद्व कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) बरघाट बी. एस. धुर्वे के नेतृत्व में प्रकरण के अज्ञात अरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु जुट गई पूरे मामले में तकनीकी सहायता हेतु सायबर सेल की सहायता ली गयी।

आरोपियों की पतासाजी के दौरान ट्रक चालक अकील खान पिता शहिद खान उम्र 27 वर्ष निवासी बोरीकला थाना बरघाट जिला सिवनीअशफाक खान पिता मुश्ताक खान उम्र 32 वर्ष निवासी बोरदई थाना डूण्डासिवनी जिला सिवनी के नाम उक्त घटना में सामने आये । दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी कर संघन पूछताछ की गयी , पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया ।

जिनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5700 एवं गौवंश जप्त किया गया एवं आरोपियों माननीय न्यायालय में पेश किया गया । उक्त घटना में अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि देवेन्द्र उईके , उनि गौरव चाटे , उनि आशीष खोब्रागडे , सउनि गौरव धुर्वे , प्रआर 423 देवेन्द्र जायसवाल , प्रआर . 184 शैलष ठाकुर , आर 513 आशीष , आर . 366 शेखर बघेल का विशेष योगदान रहा जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment