सिवनी Khabar Satta– जिले की केवलारी विकासखण्ड मुख्यलाय ने 23 जनवरी आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले वीर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऊक्त शिविर केवलारी अस्पताल में सुबह 11 बजे से आरभ होगा।
२३ जनवरी, उस महापुरुष की जयंती जिसने नारा दिया,”तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”। आजादी तो मिल गई हमें पर खून की जरूरत आज भी हैं, युद्ध में लड़ने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी को जिताने के लिए। इसीलिए गायत्री परिवार केवलारी उस महापुरुष की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।
रक्तदान क्यों आवश्यक है
१. कैंसर के रोगियों के लिए
२. प्रसव के दौरान माता एवम् शिशु के लिए
३. दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए
४. एनीमिया से ग्रसित लोगों के लिए
५. अधिक बीमार लोगों के लिए
६. जटिल ऑपरेशंस के समय
हम और आप मिलकर इन सभी को बचा सकते है। हमारे देश को हर साल ५ करोड़ यूनिट खून की जरूरत है पर हमारे पास केवल २.५ करोड़ यूनिट ही उपलब्ध होता है। हर दिन ३५००० रक्तदाताओं के आवश्यकता है हमारे देश को। हर साल एक बड़ी तादाद में लोग असमय मृत्यु का शिकार हो रहें है क्योंकि हमारे देश में पर्याप्त खून ब्लड बैंक में नहीं हैं।
हमें रक्तदान की कीमत तब समझ आती है जब हमारा अपना कोई रक्त के लिए जूझ रहा होता है। तो आइए डर को एक तरफ कर अपने युवा होने का प्रमाण दें, हमारे वीर सैनिक सरहद पर खून दे रहे है हम इतना तो कर ही सकते है। आपके द्वारा दिया हुआ खून किसी की जिंदगी में कितनी खुशियां ला सकता है इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।
रक्तदान शिविर स्थल > शासकीय अस्पताल, केवलारी
दिनांक > २३ जनवरी (सुभाषचंद्र बोस जयंती)
समय> ११ बजे पूर्वाह्न