सागर.। लोकायुक्त पुलिस सागर ने नगर निगम की भाजपा पार्षद के घर छापा मारा ।यहां पार्षद पति को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।पुलिस ने दो नों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
प्लम्बर काशराम चढ़ार से कार्यवाही नही करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी ।
.नगर निगम कर .चंदशेखर वार्ड से बीजेपी की पार्षद कल्पना पटेल के घर आज लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा । घर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था । यह पर पति केशव पटेल को शिकायतकर्ता काशीराम चढ़ार से दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा ।नगरनिगम के प्लम्बर काशीराम चढ़ार पर कार्यवाही नही करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी ।लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही कर पति पत्नी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।