कमला नगर स्थित जेके सेंटर फॉर टेक्निशियन ट्रेनिंग में ब्यूटीशियन वर्कशाप और सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल व कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने किया। उन्होंने कौशल विकास कर रोजगार पाने वाले आठ युवाओं को सम्मानित भी किया।
कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करने के बाद छात्रों द्वारा निर्मित सोलर साइकिल का भी उद्घाटन किया। ट्रेनर आशुतोष चौधरी की देखरेख में छात्र रिजवान, शुभेंदु, अरुण और रामविलास ने सोलर साइकिल तैयार की है। छात्रों ने मंत्री को बताया कि यह साइकिल सोलर से चार्ज होगी और बाइक की तरह सड़क पर दौड़ेगी। छात्रों की लगन और प्रतिभा को देखते हुए मंत्री चेतन चौहान काफी खुश नजर आए। उन्होंने संस्थान की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले संस्थान में आया था, तब से बहुत अंतर नजर आ रहा है। छात्र काफी मेहनत कर रहे हैं, इसका परिणाम उन्हें मिल रही जॉब है।
आईआईटी स्थित सिडबी सेंटर के प्रभारी डॉ. समीर खांडेकर ने बताया कि उनका जे.के.सीटीटी के साथ एमओयू हुआ है। इसके तहत यहां केछात्र अत्याधुनिक प्रशिक्षण के लिए आईआईटी की वर्कशाप में जाएंगे। यहां विशेषज्ञ उनकी प्रतिभा को और निखारेंगे। संस्थान के एके सरागी ने बताया कि वर्तमान में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मोबाइल टेक्निशियन, सोलर टेक्निशियन, रिटेल, सिक्योरिटी, हॉस्पिटेलिटी और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर ललित कुमार खन्ना, पीसी भंडारी, केएम सिंह, एके पांडेय, आशुतोष तिवारी, आरपी तोमर, मोहम्मद उमर, संदीप आदि मौजूद रहे