सिवनी-सामाजिक कुरीति एवं समाज में व्याप्त विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए अभिशाप का रूप धारण कर चुकी मृत्युभोज को समाज से बंद करने के उद्देश्य से कलार समाज कहानी ने आज दिनांक को सुरेंद्र शिवहरे शिक्षक के आवास पर बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलार समाज के सभी बंधुओं मृत्युभोज नहीं कराएंगे कलार समाज द्वारा भोज बंद कराए जाने को लेकर कई दिनों से चर्चा चलीआ रही है अतः इस कुरीति को समाप्त करने में बाजी मारते हुए कलार समाज ने सर्वप्रथम कहानी से इसकी शुरुआत की गई है एक बैठक पर ग्राम कहानी के सभी सामाजिक वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित रहे जिसमें सभी जनों ने लिखित रूप से प्रस्ताव पारित करते हुए यह निर्णय लिया बैठक में समाज की महेश कुमार शिवहरे सचिन शिवहरे देवेंद्र शिवहरे नारायण शिवहरे शोभा राम शिवहरे गणेश शिवहरे महेश शिवहरे राजकुमार जायसवाल आनंद जशवाल रामदास शिवहरे शिवहरे कन्हैया शिवहरे शिवकुमार शिवहरे मुकेश शिवहरे संजय शिवहरे अभिलाष राय हरिराम शिवहरे अरविंद शिवहरे युवराज शिवहरे सुभाष शिवहरे कृष्णकांत शिवहरे रंजीत राय गनेश राय संतोष राय सुनील राय लक्ष्मी शिवहरे अमन शिवहरे पप्पू शिवहरे नारायण शिवहरे सुरेंद्र राय महेश राय नरेंद्र राय प्रकाश राय सौरभ राय अन्नीलाल राय ददुआ शिवहरे गुठु शिवहरे उमेश शिवहरे ईश्वर दास शिवहरे सुरेंद्र शिवहरे शिक्षक रमेश शिवहरे दिनेश शिवहरे भगवान दास शिवहरे अनुराग शिवहरे अतुल शिवहरे सीताराम से शिवहरे
चित्रकांत शिवहरे जगदीश शिवहरे सुरेश शिवहरे अमित शिवहरे श्यामलाल शिवहरे सुशील शिवहरे रामकुमार राय दीनदयाल राय समेत सभी सामाजिक जन उपस्थित रहे