जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश । अब 11.30 बजे तक लगेंगे स्कूल
सिवनी // अप्रैल के महीने में लू चलने के कारण कलेक्टर प्रवीणसिंह ने आज 14 अप्रैल को नया आदेश जारी कर सभी सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। सिवनी में इन दिनों तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है।
बता दें कि सिवनी में गर्मी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को इससे काफी परेशानी हो रही है। सिवनी में पिछले कुछ दिनों से पारा 42 डिग्री के पार चला गया है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने 15 अप्रैल से स्कूलों का समय अनिवार्य रुप से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक निर्धारित केेकिया है ।
पूरे प्रदेश में यही मांग उठ रही है
मध्यप्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में गर्मी के तेवर ऐसे ही हैं। पूरा प्रदेश लू की चपेट में हैं। इधर शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी भी लगा दी गई है। कई जिलों में और कर्मचारियों की जरूरत है। मौसम को देखते हुए पूरे प्रदेश में मांग की जा रही है कि गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल से घोषित कर दी जाएं।