सिवनी-जिले के सिवनी अरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में ग्राम गंगेरूआ (मोहगांव) हिर्री नदी पुल के पास 11.00बजे खड़े ट्रक मे जाकर घुसने से मयंक शरणागत पिता भागचंद शरणागत उम्र लगभग 20 निवासी गुर्रापाठा की घटना स्थल पर ही मौत मौक पर अरी थाना प्रभारी नदंकिशोर धुर्व ने पहुंचकर शव का पचंनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया ।
मौके पर डायल100 भी पहुंची पायलट वीरेन्द्र उइके एंव थाना स्टाफ पहुच गया था।