सिवनी-जिला हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात एजेंसी कामथेंन के कर्मचारी बेकाबू है,
आज शाम 6 बजे मेटरनिटी वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड ने धोबिसर्रा निवासी अपनी पत्नी को देखने गया था,इसी दौरान उसे गार्ड द्वारा बिना अनुमति प्रवेश करने पर रोका,जिस पर दोनो के मध्य वाद विवाद हुआ,जहा उतेजित गार्ड में मरीज के परिजन की पिटाई कर डाली, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया गया ।