सिवनी- धुरेड़ी दो मार्च के अगले दिन 3 मार्च को आज सुबह 11 बजे से पुलिस लाईन में आयोजित होली मिलन समारोह में कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड़ सहित पुलिस कप्तान तरुण नायक ने पुलिस बल के जवानों के साथ होली का जमकर लुफ्त उठाया।
मालूम हो आज सारे जिले के वीभन्न थाना परिसरों व चौकियों में भी सभी पुलिस अधिकारियों व जवानो रंगों का पर्व होली मनाया।