योग के बाद अब बाबा रामदेव ने टेलीकॉम बाजार में भी दस्तक दे दी है। उन्होंने स्वदेशी सिम लांच किया है। जिसमें आपको इतने फायदे मिलेंगे जो आपने सोचे भी नहीं होंगे।
नई दिल्ली. बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है। इसका नाम स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड है। इसके साथ ही बाबा रामदेव और पतंजलि ने टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री है। हालांकि, शुरुआती तौर पर इसका इस्तेमाल सिर्फ पतंजलि के कर्मचारी ही कर सकेंगे। इस सिम कार्ड में 144 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इस पर यूजर को 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ एक ऑफर भी है। अगर यूजर इसे रिचार्ज कराता है तो उसे पतंजलि प्रोडक्ट्स यानी पतंजलि उत्पादों पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
100 SMS भी
– 144 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर देश में अनिलिमिटेड कॉल कर सकेगा। इसके अलावा 2जीबी डाटा और 100 एसएमएस भी कर सकेंगे।
– एक और फायदा ये है कि ये सिम लेने के बाद अगर यूजर पतंजलि प्रोडक्ट खरीदता है तो उसे 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
– इसके अलावा यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
बाबा रामदेव ने क्या कहा?
– बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है। दोनों यानी पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है।
– रामदेव ने कहा- कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है। हमारा नेटवर्क न सिर्फ सस्ता डाटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि रामदेव ने ये भी साफ किया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा।
कैसे मिलेगी सिम?
– बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर सुनील गर्ग ने कहा कि पतंजलि का प्लान बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 144 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा है।
– उन्होंने बताया कि अभी ये सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही अवेलेबल है। पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को ले सकते हैं।
सिम कार्ड के बाद बाबा रामदेव ने लॉन्च किया मैसेजिंग ऐप KIMBHO , व्हाट्सऐप को मिलेगी टक्कर
योगगुरू बाबा रामदेव ने टेलीकॉम और सोशल मीडिया सेक्टर में धमाल मचाने का पूरा मन बना लिया है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने मंगलवार को जहां बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लॉन्च किया, वहीं अब पतंजलि कम्यूनिकेशन ने मैसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) लॉन्च किया है। पतंजलि के किम्भो की सीधी टक्कर ईमो और व्हाट्सऐप से होगी।
हालांकि Kimbho ऐप के बारे मेंं पतंजलि या बाबा रामदेव ने मीडिया से कुछ नहीं किया है। Kimbho ऐप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को आज ही यानि 30 मई को अपडेट किया गया है। गूगल प्ले-स्टोर पर किम्भो ऐप के डेवलपर का एड्रेस भी पतंजिल आयुर्वेद लिमिटेड, डिपार्टमेंट ई-कॉमर्स, D-28 इंडस्ट्रियल एरिया, नियर इनकम टैक्स ऑफिस, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401 दिया गया है। इसके अलावा इस ऐप को पतंजलि कंम्यूनिकेशन द्वारा लॉन्च किया है।
किम्भो ऐप में क्या है खास?
Kimbho के ऐप के फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए व्हाट्सऐप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इस ऐप के यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस ऐप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और इसमें ऐड नहीं दिखेंगे।