लखनादौन – मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लखनादौन पुलिस ने पेट्रोल पंप चौराहे के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। नगर निरीक्षक महादेव ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि छपारा के समीपस्थ ग्राम कुर्सी पर निवासी शेख हनीफ पिता शेख रफीक खान उम्र 25 साल जो बस में बैठ कर छपारा से लखनादौन गांजा बेचने आया है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी से खनिज के को धर दबोचा और उसके पास से लगभग डेढ़ किलो गांजा जप्त किया मादक पदार्थ की तस्करी के लिए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कारवाही में नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया उपनिरीक्षक राम कुमार शर्मा आरक्षक गोपाल उइके अजय बरमैया रवि धुर्वे और राहुल कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा