सिवनी । पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री गोपाल खांडेल के निर्देशन में कोतवाली टीआई अरविंद जैन और उपनिरीक्षक राहुल बघेल प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक नितिन, सुधीर ,नितेश ,राकेश ने दिनांक 12 जनवरी 2018 की रात भर नाकाबंदी और चेकिंग की जा कर सुबह सुबह करीब 6:00 बजे नेशनल हाईवे 7 पर छिंदवाड़ा बाईपास के पास गाय बैलों से भरा हुआ 10 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 49 0297 को पकड़ा , ट्रक का ड्राइवर और अन्य लोग चलते ट्रक से कूदकर ट्रक को खतरनाक हालत में चलता छोड़कर भाग गए जो किसी तरह पुलिस स्टाफ ने ट्रक को नियंत्रित कर कब्जे में लेकर उक्त ट्रक से कुल 36 नग गाय एवं बैल जिन्हें नागपुर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था , जप्त किया जाकर सुरक्षित गौशाला पहुंचाया जा कर उनकी जीवन रक्षा की एवं थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 29 / 19 धारा 4,6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 6, 7, 10, 11 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम , धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं 66 / 192 मोटर व्हीकल एक्ट कायम किया ।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री गोपाल खंडेल के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन के द्वारा उक्त ट्रक से गाय बैलों को कत्लखाने ले जाने में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर ट्रक क्रमांक एमएच 49 0297 के मालिक मोहम्मद जफर खान पिता मोहम्मद मजहर खान उम्र 37 साल निवासी हड्डी गोदाम सिवनी, ट्रक के चालक दीपक सरसाम पिता सुखमन सरसाम उम्र 35 साल निवासी डूंडा सिवनी, गोवंश के विक्रेता और मवेशियों को लोड कराकर परिवहन मदद करने वाले राहुल मालवीय पिता अमृत लाल मालवीय उम्र 22 साल निवासी बारापत्थर सिवनी , सफीक उल्ला पिता साहेबउल्ला उम्र 27 साल निवासी हड्डी गोदाम सिवनी , उक्त मवेशियों को लेकर बेचने का धंधा करने वाले रकीब खान पिता मोइन खान निवासी डूंडा सिवनी को गिरफ्तार किया गया है ।
साथ ही इस व्यापार में शामिल अनवर खान निवासी हड्डी गोदाम सिवनी को भी मुलजिम बनाया है जो अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार जी के द्वारा गोवंश तस्करी में शामिल उक्त अपराधियों के विरुद्ध एन.एस.ए. की सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में शीघ्र उक्त अपराधियों के विरुद्ध एनएससी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही गोवंश परिवहन में उपयोग किए गए ट्रक को राजसात कराया जा रहा है।