सिवनी- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार-मंगलवार की रात्रि से थल सेना भर्ती का आयोजन प्रांरभ होगा जिसकी पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। उक्ताशय की जानकारी जबलपुर आर्मी के अधिकारी डी.के.तिवारी एवं सिवनी कलेक्टर गोपालचंद डाड ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
आर्मी अधिकारी डी.के.तिवारी ने बताया कि 9 मई से 18 मई तक थल सेना भर्ती रैली का आयोजन जिला मुख्यालय सिवनी के स्टेडियम में किया गया है। सैनिकों की भर्ती सामान्य ड्यूटी, लिपिक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समेन, नर्सिंग सहायक एवं तकनीकी पदों के लिए जिसके लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं एवं दसवीं उत्तीर्ण है। इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा समेत कुल 14 जिलों के युवा भाग ले सकेंगे। सैनिको की भर्ती प्रतिदिन लगभग 3000 लोगों को दौड , फिजिकल टेस्ट, मेडीकल लिया जायेगा। इन टेस्टों में पास होने अभ्यर्थीयों को 29 जुलाई 2018 को जबलपुर में रिटर्न परीक्षा देना होगा। रिटर्न परीक्षा में उर्त्तीण छात्र सितम्बर तक सेना में भर्ती की पात्रता रखेगा। सिवनी जिले में यह भर्ती सोमवार-मंगलवार की देर रात्रि से प्रांरभ हो जायेगी। इस भर्ती में लगभग 30000 लोगो ने आनलाईन पंजीयन कराया जो 14 जिले से है जिनमें सिवनी तीसरे नंबर पर है। श्री तिवारी ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थीयों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार से किसी भी दलाल के बहकावें में न आये ंना ही किसी भी प्रकार से उनको अर्थिक लाभ देने का प्रयास करें , यह परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शा है।
कलेक्टर गोपालचंद डाड ने बताया कि थल सेना भर्ती रैली के आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है आज देर रात्रि से यह भर्ती प्रक्रिया प्रांरभ हो जायेगी। इसमें सबसे पहले सिवनी जिले के अभ्यर्थी शामिल होगें, द्वितीय दिन कटनी, सीधी, तृतीय दिन बालाघाट , मंडला, चतुर्थ दिन, जबलपुर, सिंगरौली, डिंडौरी, पांचवे दिन अनुपपुर उमरिया, शहडोल, छठवे व सातवें दिन सतना, व अंतिम दिनांं में रीवा के लोग शामिल होगें। इस भर्ती में प्रत्येक दिन 3000 अभ्यर्थी शामिल होगें। प्रतिभागियों से अपील की गयी है, कि निर्धारित तिथि व समय में आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित रहे ।