---Advertisement---

धर्म नियंत्रित राज्य की स्थापना के लिये हुआ था परशुराम जी का अवतरण : स्वामी स्वरूपानंद

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, May 8, 2018 8:51 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- आज 8 मई को नगर में पधारे जगद्गुरू स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने दोपहर 5 बजे माता महाकाली मन्दिर में कलश व मूर्तियों की स्थापना के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उसके बाद वे डूंडा सिबनी में नवनिर्मित भगवान परशुराम जी एवम माता रानी मंदिर व परशुराम भवन प्राग्गन पहुच कर गुरुवर ने एक धर्म सभा को सम्बोधित किया ,

महाराज श्री ने कहा कि परशुराम जी का अवतरण धर्म नियंत्रित राज्य की सपथना के लिये हुआ था, ना कि किसी जाति के नाश के लिये,
लोग बोलते है कि भारत मे हिन्दू रास्ट्र वादी सरकार है,फिर क्यों गोमांस का उत्पादन हो रहा है,राम मंदिर का निर्माण कब होगा किसी को चिंता नही है,

कश्मीर में शांति क्यों नही हो रही वही हम हिन्दू रास्ट्र वादी सरकार के राज में स्कुलो में रामायण व महाभारत का शिक्षा नही दे पा रहै है,

यदि ब्राह्मतवत्व बचा रहा तो देश की सनातन परपरा सुरक्षित है,वेद पुराणो के आधार पर ही देश की तररकी सम्बभव है,ब्राह्मण का पक्ष लेने

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment