सिवनी कलेक्टर की आम नागरिकों से अपील

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni collector

नवीन सब्जी मंडी के सचालन में सहयोग दे नागरिक-जिला प्रशासन

सिवनी – जिला प्रशासन द्वारा शहर के मध्‍य में स्थित पुरानी सब्जी मंडी को दिनांक 18 मार्च 2019 से पूर्णतया बंद कर नवीन सब्जी मंडी प्रांगण नागपुर रोड में प्रारंभ कराई जा चुकी है । उल्लेखनीय है कि पुरानी सब्जी मंडी का प्रवेश द्वार अत्यंत संकरा, शहर के बीचो-बीच होने से भारी वाहनों के आवागमन, बढते यातायात आदि के कारण समय समय पर कई दुर्घटनाएं प्रकाश में आयी एवं शहर की बढती जनसंख्‍या से भविष्‍य में भी कोई बडी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था ।

अतएव यातायात में सुधार, भारी वाहनों के आवागमन में रोक एवं अन्य कई समस्याओं के निराकरण, शहर के विकास को मददेनजर रखते हुए शहर के अधिकांश नागरिकों की मांग, व्यापारियों और किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नवीन प्रांगण में सब्‍जी मंडी विधिवत प्रारंभ कर दी गई है ।

नवीन सब्‍जी मंडी प्रांगण में सभी प्रकार की सुविधाएं मंडी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं । सब्‍जी मण्‍डी के व्‍यापारियों, किसानों द्वारा आवश्यक व्यवस्था की मांग की जाएगी अथवा आवश्‍यकता प्रतीत होती है तो उसे भी तत्काल निराकृत कराने पर कार्यवाही की जावेगी । शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नवीन प्रांगण में सब्जी मंडी प्रारंभ कराए जाने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गई है ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment