सिवनी- आज दिनाँक 7 मई को ग्राम पिपरिया ग्रामपंचायत मैली सिवनी में सरिता सल्लाम पुत्री अतरुलाल को 17 मई को होने वाली शादी के विषय मे सूचना मिली कि इसमें लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है
इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सिवनी प्रभात मिश्रा,परियोजना अधिकारी शशांक शेखर सिंह,पुलिस उपनिरीक्षक कोमल टोप्पो विभागीय अमले ने जांच कर पाया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है
अतः उचित समझाइस देकर माता पिता की लिखित सहमति ली गयी कि लड़की सरिता की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह कराया जावेगा.