Home » सिवनी » बंडोल में संपन्न हुआ अनुभुति कार्यक्रम

बंडोल में संपन्न हुआ अनुभुति कार्यक्रम

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, December 26, 2017 9:05 PM

Google News
Follow Us

सिवनी-दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बंडोल में मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों में वन,वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिए ईको कैंप का आयोजन ग्राम जटलापुर में आज दिनांक 26.12.2017 को किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामो सागर जटलापुर के मिडल प्राइमरी एवं हाई स्कूल के कुल 125 छात्र छात्राएं भाग लिए। इस कार्यक्रम में श्री टी एस सुलिया वन मंडल अधिकारी , श्री पी के श्रीवास्तव उप वन मंडल अधिकारी केवलारी , सुधीर पटले वन परिक्षेत्र अधिकारी बंडोल मास्टर ट्रेनर्स श्री आर बी सिंह सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक तथा श्री राजेश टेम्भरे ,श्री काशी राम करमकर मास्टर ट्रेनर द्वारा वन तथा वन्य प्राणियों के महत्व के साथ साथ कई प्रकार के वनस्पतियों के स्थानीय नाम वैज्ञानिक नाम का अवगत कराने के साथ साथ उनका महत्व के संबंध में भी बताया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को वन भ्रमण भी कराया गया . सभी स्कूली बच्चे उत्साह पूर्वक भाग लिए। मध्यान पश्चात इस कैंप में उपस्थित सभी विद्यार्थियों सभी शिक्षक एवं सभी वनकर्मियों के भोजन पश्चात अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थयों को शील्ड देकर सम्मानित करने के साथ ही इस कैंप में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment