सिवनी-आज महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक हुई जिसमें जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आदरणीय नरेश दिवाकर जी एवं सभी जनभागीदारी समिति सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में कॉलेज में जनभागीदारी से नियुक्त प्रोफेसरों का वेतन बढ़ाने,छात्रसंघ कक्ष , एन.एस.एस. हेतु कक्ष, विवेकानंद गार्डन में पेवर ब्लॉक से रोड निर्माण, फिजिक्स लैब हेतु 1 लाख रुपए से नवीन सामग्री, कंप्यूटर लेब हेतु नवीन कंप्यूटर, बास्केटबॉल ग्राउंड निर्माण, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, जिम निर्माण, टॉयलेट निर्माण, समस्त विभाग की नवीन लैब व्यवस्था, कॉमन डिजिटल क्लास रूम, गार्डन निर्माण, नवीन गर्ल्स कॉमन रूम, कैरियर गाइडेंस सेमिनार, एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग, सहित 15 विषयों पर चर्चा हुई तथा प्रस्ताव पास किया गया… शीघ्र ही कॉलेज में सारी व्यवस्थाएं पुर्ण करने को बात जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश दिवाकर जी द्वारा की गई। साथ ही पी.जी. कॉलेज अध्यक्ष विशाल शुक्ला जी उपस्थित रहे,ऊक्त आशय की जानकारी देते हुए राहुल पाण्डेय सदस्य जनभागीदारी समिति
पी. जी. कालेज जनभागीदारी समिती की बैठक सम्पन्न
Updated on: