सिवनी-जिले की डूंडा सिवनी पुलिस द्वारा झाड़ फुक के बहाने बहला फुसलाकर महिला से बलात्कार करने वाले को गिरफ्तार किया हे। पीडिता के द्वारा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 17 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 के मध्य पीडिता का स्वास्थ्य ठीक न होने से परिजनों द्वारा उन्हें इलाज हेतु शंकर बाबा उर्फ़ अब्दुल्ला बाबा निवासी बम्होडी के पास ले जाया गया था .
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया की बलात्कारी बाबा झाड फूक कर चिराग रोशन करने की बात कहकर पीडिता के साथ जबरन बलात्कार करने एवं घटना के विषय में किसी को भी जानकारी देने पर जान से मार देने की धमकी पीडिता को बलात्कारी बाबा के द्वारा दी गयी थी . जिसपर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 272/19 धारा 376(2) (एन) 342, 506, भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
विवेचना के दौरान पीडिता एवं साक्षियो के द्वारा घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी बाबा द्वारा इलाज के बहाने झाड फूक कर ठीक करने का प्रलोभन देकर पीडिता के साथ बलात्कार करना पाया गया . आरोपी की तलाश कर दिनांक 12/07/2019 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा दिया गया