सिवनी-जिले के केवलारी के ग्राम सोनडोंगरी में एक व्यक्ति गम्भीर हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सुखलाल सुबह खेत जहाँ जंगली सूअर ने आत्मघाती हंमला कर दिया ।
जंगली सूअर के हमले से गम्भीर हुए सुखलाल को गंभीर हालत में 108 वाहन से केवलारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ इनका इलाज जारी है ।