जिले की चारों विधानसभा से 66 अभ्यर्थियों ने भरे 70 नाम निर्देशन फार्म…

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी-जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर तक 66 अभ्यर्थियों ने 70 नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किये हैं

इन नाम निर्देशन फार्मो की जांच संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 12 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से अपने कार्यालय में की जाएगी । अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। नाम वापसी का समय समाप्त होने के साथ ही अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरघाट -114 में 13 अभ्यर्थियों ने 14 नाम निर्देशन फार्म, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवनी-115 में 22 अभ्यर्थियों ने 22 नाम निर्देशन फार्म, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र केवलारी -116 में 20 अभ्यर्थियों ने 21 नाम निर्देशन फार्म, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लखनादौन में 11 अभ्यर्थियों ने 13 नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किये है।

अभ्यर्थियों के नाम एवं संबंधित दल का नाम है इस प्रकार है-

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरघाट सेः- शशी ने बहुजन समाज पार्टी से, लोचन मर्सकोले ने भारतीय जनता पार्टी से,ह्रदय सिंह द्वारा निर्दलीय, अनिल कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से, श्री श्याम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, यशपाल भलावी ने निर्दलीय, नरेश वरकड़े में भारतीय जनता पार्टी से, नेपाल सिंह उईके के द्वारा निर्दलीय, महादेव टेकाम द्वारा भारतीय जनता पार्टी से, नरेंद्र कुंजाम आम आदमी पार्टी से, सदाशिव कुर्वेती द्वारा निर्दलीय एव कमल मर्सकोले द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी रूप से अपना नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवनी सेः-

मोहन सिंह चंदेल द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से,अब्दुल सैयद खान द्वारा बहुजन समाज पार्टी से ,दिनेश राय मुनमुन द्वारा भारतीय जनता पार्टी से, मकबूल शाह द्वारा निर्दलीय, हेमंत कुमार श्रीवास निर्दलीय ,धर्मदास द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से, रघुवीर सिंह द्वारा आम आदमी पार्टी से ,गोविंद द्वारा निर्दलीय, उमेश कुमार द्वारा शिव सेना, राजाराम यादव द्वारा निर्दलीय, ओंकार प्रसाद निर्दलीय ,सुलेमान कादरी द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी , कमलेश्वर द्वारा सपाक्स पार्टी, छिदामीलाल भलावी द्वारा निर्दलीय,नरेश कुमार चौरसिया द्वारा इंडिया प्रजा बंधु पार्टी, रंजीत वासनिक द्वारा निर्दलीय, कुंवर सिंह भलावी द्वारा निर्दलीय, मोहम्मद तनवीर द्वारा निर्दलीय, राजेंद्र गुप्ता द्वारा निर्दलीय ,निहाल सिंह द्वारा निर्दलीय, महफूज़ुर्रह्मान द्वारा निर्दलीय , गया प्रसाद कुमरे के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र केवलारी सेः- चंद्रकला द्वारा बहुजन समाज पार्टी से, रजनीश सिंह द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से, राकेश पाल सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी से, श्रवण कपूर द्वारा आम आदमी पार्टी से, चमरू द्वारा निर्दलीय ,दुर्गेश द्वारा निर्दलीय , राजेंद्र कुमार द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, शेख मुस्तफा द्वारा निर्दलीय , शेख असगर द्वारा निर्दलीय , शिरीन कछवाहा द्वारा सपाक्स पार्टी से , मोहन गडकरी द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी से, श्रवण रेखा द्वारा निर्दलीय, एलीएमआर खान द्वारा निर्दलीय, शेख अब्दुल सादिक द्वारा निर्दलीय , चैन सिंह द्वारा निर्दलीय , तारिक मोहम्मद द्वारा निर्दलीय, शिव कुमार द्वारा निर्दलीय , दीपक कुमार द्वारा निर्दलीय , प्रीतम उइके द्वारा निर्दलीय एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, अखिलेश साहू द्वारा निर्दलीय रूप से अपना नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लखनादौन सेः- विजय कुमार उईके द्वारा भारतीय जनता पार्टी से , कमलेश कुमार द्वारा बहुजन समाज पार्टी से, योगेंद्र सिंह द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से , शोभाराम द्वारा निर्दलीय , इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से, रविंद्र सिंह द्वारा भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी, जबाबसिंह द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी, इंद्रा द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, संतराम कन्हेरीय द्वारा आम आदमी पार्टी से,राम कुमार द्वारा निर्दलीय, हेमंत कुमारी द्वारा निर्दलीय ,जलसो बाई द्वारा निर्दलीय से अपना नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत किया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment