सिवनी-जिले के आदेगांव थाना की अंतर्गत एक गूंगी मासूम आदिवासी बेटी के साथ किया एक 40 वर्षीय युवक ने बलात्कार की खबर सार्वजनिक हुई है।
कल 29 मार्च को आदेगांव थाना के अंर्तगत आने वाले ग्राम पोड़ी की यह है घटना मासूम बेटी के पिता जो कि मजदूर करने के घर से बहार गए हुए थे आरोपी ने उनकी बेटी को चाकलेट खिलाने के बहाने बुलाया और उस मासूम के साथ कि दरिन्दगी कर डाली , आरोपी विनोद भारद्वाज नामक व्यक्ति पोड़ी ही ग्राम का निवासी है।
कल रात में जब लड़की की माँ लड़की को ढूढने निकली जब लड़की नही मिली तो विनोद भारद्वाज के यहां लड़की का पता करने गई तब लड़की रोते हुए मिली और गूंगी लड़की ने अपने साथ हुई दरिन्दगी की जानकारी अपनी मां को इशारे इशारे में दी.आदेगाव पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को आज 30 मार्च को गिरफतार कर लिया गया वही उसके खिलाफ धारा 376 सहित पास्को एक्ट की कार्यवाही की गई है।