सिवनी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रमानुरूप नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिवस सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को कुल 54 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115- सिवनी में अभ्यर्थी आनंद पंजवानी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुल 03 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये है। इसी तरह श्री मुनउवर खान, अजय बघेल,श्री मकबूल शाह, तिलक सिंह जाटव मोहम्मद शादाब एवं धनंजय पाठक ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
श्री रघुवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी, शबाना खान ने नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से, श्री विष्णु प्रसाद ने स्मार्ट इंडिया इंडियस पार्टी, श्री रंजीत वासनिक ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से,श्री अंकित सिंह बघेल ने राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से श्री आशीष मर्सकोले ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया हैं।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 114- बरघाट में श्री कमल मर्सकोल (दल सहबध्दता- भारतीय जनता पार्टी) , अभ्यार्थी श्री अर्जुन सिंह काकोड़िया ने 3 नाम निर्देश पत्र (दल सहबध्दता- इंडियन नेशनल कांग्रेस), अभ्यार्थी श्री सावन कुमार ने (दल सहबध्दता- बहुजन मुक्ति पार्टी), श्री अनिल गोनगे ने (दल सहबध्दता- संयुक्त क्रांति पार्टी), मनीता ने स्मार्ट इंडियंस पार्टी, राजकुमारी धुर्वे ने महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी, अभ्यार्थी किरण मरकाम ने बहुजन समाज पार्टी, अभ्यार्थी राजकुमार सरयाम ने राष्ट्रीय गोण्डवाना पार्टी, श्री सुनील ने निर्दलीय, श्री यशपाल भलावी ने निर्देलीय एवं श्री अजय कुमार परते ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन रिटर्निेंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 116- केवलारी में अभ्यार्थी श्री राकेश पाल ने (दल सहबध्दता- भारतीय जनता पार्टी) ने कुल 3 नाम निर्देशन पत्र, अभ्यार्थी श्री रजनीश सिंह ने (दल सहबध्दता- इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री मेहरूसिंह ने गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, श्री जय कुमार ने गढ़ सुरक्षा पार्टी, श्री संजय कुमार मिश्रा ने निर्देलीय, श्री सुनील राय ने निर्दलीय, मो.कलीमुद्दीन ने निर्दलीय, श्री टेकचंद बरमैया ने निर्दलीय, श्री अतीक ने निर्दलीय, श्री गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, श्री आनंद बघेल ने निर्दलीय, श्री प्रीतम उइके ने निर्दलीय एवं श्री भीम लोधी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देश पत्र जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 117- लखनादौन में अभ्यार्थी श्री गोविंद सिंह धुर्वे ने राष्ट्रीय गोण्डवाना पाटी, श्री विजय उइके (दल सहबध्दता- भारतीय जनता पार्टी), श्री पवन मूलचंद धुर्वे ने निर्दलीय, पतीलाल मर्सकोल ने निर्दलीय, श्री जीतलाल उइके ने निर्दलीय, श्री आयोध्या प्रसार कुमरे ने निर्दलीय, श्री जगमोहन उइके ने निर्दलीय, श्री नेमसिंह परते ने निर्दलीय एवं श्री सुखईलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देश पत्र जमा किया