मोबाइल एप की शिकायत- 16 मोबाइल हुए बरामद
सिवनी // सिवनी पुलिस को बड़ी मिली सफलता मिली है जब उंसने गुमे हुए 16 मोबाइल बरामद किये, दरअसल पुलिस मोबाइल एप्प में गुम हुए मोबाइलों शिकायत की गई थी। आज एस पी तरुण नायक ने सभी मालिको को अपने हाथ से मोबाईल दिया, पूर्व सांसद नीता पटेरिया और एक पुलिस वाले का भी मोबाइल भी बरामद हुआ।