WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
- Advertisement -
सिवनी-पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देश पर थाना प्रभारी डूंडा सिवनी द्वारा जनता नगर बाईपास चौक पर स्थित पुरानी पुलिस चौकी को आज दिनांक 12 अप्रैल 2018 को साफ सफ़ाई करा कर थाने से बीट प्रभारी ASI पाटिल एवं प्रधान आरक्षक रामगोपाल कुंजाम को चौकी में ड्यूटी हेतु तैनात किया गया इस चौकी के आसपास के ग्रामों वामन देहि बॉडी गाड़ी वाला वाड़ा डोरली छतरपुर बोरदेही मैली पिपरिया केकड़ बानी ग्रामों के सरपंच एवं ग्रामीणों की मांग पर चौकी को प्रारंभ किया गया है इससे आसपास की जनता को त्वरित सहायता मिल सकेगी