सिवनी 12 अप्रैल 18/ खरीफ फसलों के लिए यूरिया, डी.ए.पी. पोटाश एवं काम्प्लेक्स का प्राथमिक .कृषि साख सहकारी समितियों में अग्रिम उर्वरक का भण्डारण कराया जा रहा है। शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 31 मई 2018 तक की अवधि में किसानों द्वारा अग्रिम उर्वरक उठाव किये जाने वाले उर्वरक यूरिया, डी.ए.पी. पोटाश एवं काम्प्लेक्स पर ब्याज देय नहीं है।
किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे उर्वरक का अग्रिम उठाव कर निर्धारित अवधि में अधिक से अधिक मात्रा का लाभ उठाएं और जरूरत के समय वे अनावश्यक परेशानियों से भी बच सकें। उन्होंने बताया कि भंडारित उर्वरक का उठाव शीघ्रता से होने और गोदाम खाली होने पर अतिरिक्त उर्वरकों का मांग अनुसार भंडारण कराया जा सकें।