सिवनी । डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र में 04 लोग मकान की दीवार गिरने से घायल हुए हैं। इनमें से एक घायल को गंभीर चोट आयी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाड़ीवाड़ा निवासी शिब्बू (30) पिता जगदीश यादव, जुगल (26) पिता सोहन लाल यादव, बिन्नू (35) पिता पूनाराम यादव और जगदीश (60) पिता बिहारी यादव रविवार 09 जून को घर में सीमेन्ट की चादर लगा रहे थे।
बताया जाता है कि उसी दौरान दोपहर के समय आये आँधी तूफान के बीच इस मकान की एक दीवार गिर गयी जिसकी चपेट में आकर शिब्बू, जुगल, बिन्नू और जगदीश घायल हो गये। चारों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया। इन घायलों में शामिल जगदीश के सिर में गंभीर चोट आयी है।