सिवनी । अपने शिष्य मण्डल के साथ स्वयं रक्तदान कर प्रतिवर्ष रक्तदान आयोजन की परम्परा डालने वाले राष्ट्रसंत स्वामी प्रज्ञानंद जी का आगामी दो जनवरी को सिवनी आगमन हो रहा है। इस दिन आप दोपहर के समय सिवनी पहुंचकर अपने ही एक शिष्य के नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि 02 जनवरी को राष्ट्रसंत के शिष्य द्वारा संचालित चंदेल आप्टीकल्स का शुभारंभ होना है जो कि स्वामी जी के करकमलों से किया जावेगा। इस हेतु राष्टÑसंत जबलपुर से रवाना होकर दोपहर 03 बजे सिवनी पहुंचेंगे और उक्त प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने के पश्चात आप बरघाट मार्ग स्थित पुरातत्व महत्व के प्राचीन सूर्यमंदिर के पुर्ननिर्माण का अवलोकन भी करेंगे। तत्पश्चात आप पलारी के लिये रवाना हो जावेंगे।
ज्ञात हो कि पलारी (केवलारी) में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 3 जनवरी से किया जा रहा है, जिसमें राष्टÑसंत द्वाराकथा का वाचन किया जावेगा। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि प्रतिवर्ष 20 फरवरी को राष्टÑसंत के शिष्यगण जिला मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं जिसकी तैयारी भी उनके द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है। इस शिविर में स्वयं स्वामी जी के अलावा उनके शिष्यगण स्वैच्छा से रक्तदान करते हैं और अन्य लोगों को भी ऐसा करने की प्रेरणा देते हैं।