मंदसौर। मंदसौर में नागपंचमी के अवसर पर देवस्थानों पर पूजा पाठ का दौर जारी है। पशुपतिनाथ मंदिर में अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
इस अद्भुत श्रृंगार में भगवान आशुतोष के शीश पर शेष नाग पगड़ी के रूप में विराजित है और अपने फन से भगवान के मुकुट को सुशोभित कर रहे हैं। बाबा शिव को कमल और सूखे मेवे की माला पहनाई गई।
अर्ध नारीश्वर श्रृंगार में बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के रूप में श्रृंगार किया गया। मंगलवार को अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ ने नाग पंचमी के इस महा पर्व पर गले में विराजमान नाग को अपने मस्तक पर सुशोभित किया।
सुबह भगवान की महा आरती की गई प्रातःकालीन आरती मंडल द्वारा भगवान को एक हजार एक सौ ताम्बूल का भोग लगाया गया। दिनभर मंदिर में श्रावण माह के आयोजन हुए वहीं शाम को महा आरती की गई।