Amarwara MLA Kamlesh Shah Joins BJP: मध्यप्रदेश का छिन्दवाड़ा जिला जो कि कमलनाथ का गढ़ है यहां कांग्रेस में टूट दिख रही है और लगातार कांग्रेस नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ते नजर आ रहे है. छिंदवाडा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने BJP ने ज्वाइन (Amarwara MLA Kamlesh Shah Joins BJP) कर ली है.
शुक्रवार शाम को CM मोहन यादव, प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आदि की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर होगा उपचुनाव?
कमलेश शाह के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद अब अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव होगा. लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाडा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट हैं. 2023 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में छिन्दवाड़ा जिले की सातों सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी. लेकिन अब कमलेश शाह के इस्तीफा देने से ये सीट खाली हो गई है.
नियमों के अनुसार 6 महीने से ज्यादा समय तक कोई भी सीट खाली नहीं रह सकती है और MP विधानसभा के इस कार्यकाल को अभी लंबा समय है. तो यह निश्चित है कि जल्द ही छिन्दवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव होगा