बालाघाट। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, बालाघाट द्वारा 11 जुलाई,2019 को विश्व जनंसख्या दिवस पर शा.उ.मा.विद्यालय, कायदी में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध, भाषण, प्रश्नमंच प्रतियोगिता एवं रैली के माध्यम से छोटा परिवार- सुखी परिवार का संदेश दिया गया ।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो, बालाघाट द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार कार्यक्रम के तहत कायदी स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य डॉ. प्रमोद बाटे, ग्राम सरपंच श्री ओमप्रकाश मेश्राम, ग्राम के वरिष्ठ नरेन्द्र नाथ, विद्यालय के प्राचार्य श्री लक्ष्मीचंद मानवटकर की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । सर्व प्रथम विभाग के बी.एस. ध्रुव द्वारा विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रचार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में देश की बढ़ती जनसंख्या पर भाषण, निबंध एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन कर छोटा परिवार के महत्व और देश की बढ़ती हुई जनसंख्या वृद्धि पर देश के विकास की गति के बारे में जानकारी दी गई ।
भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि पर अपने-अपने विचार रखे । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पंकज नगरगडे, द्वितीय कुमारी खुशी मटरे, तृतीत चन्द्रशेखर खैरवार इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी वैषण्वी नागेश्वर, द्वितीय कुमारी टीना दिघोरे एवं तृतीय कुमारी शिवानी नगरगडे को विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । विषय पर एक प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से तुरंत पुरस्कार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य डॉ. प्रमोट बाटे, ग्राम सरपंच श्री ओमप्रकाश मेश्राम, प्राचार्य श्री लक्ष्मीचंद मानवटकर ने बढ़ती हुई जनसख्ंया के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं इसे कम करने के उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम के अन्त में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें छोटा परिवार- सुखी परिवार का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता श्रीमती रीना सोनेकर, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता श्रीमती आशा मसखरे, अनीता नगपुरे, बिन्देश्वरी सुलाखे के अलावा बडी संख्या में शिक्षकगण एवं छा़त्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
संलग्न फोटो क्रमांक-004 से 009
समाचार क्रमांक/104/816/2019/पटले